India Vs England: खराब रोशनी की वजह से चौथ दिन का खेल जल्दी हुआ समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत

- भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा सीरीज का आखिरी मैच
- चौथे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6
- 374 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड की टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है। खराब रोशनी की वजह से मैच का चौथे दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। मेजबान टीम को मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए आखिरी दिन 35 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को सीरीज 2-2 से बराबरी करने के लिए 4 विकेट चाहिए।
भारत के दिए 374 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन बनाए। भारत की ओर से । प्रसिद्ध कृष्णा 3 और मोहम्मद सिराज 2 विकेट ले चुके हैं।
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम को पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड - ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
Created On :   4 Aug 2025 1:20 AM IST