ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा से लेकर अर्शदीप सिंह तक.. टी-20 रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स का दबदबा कायम, देखें पूरी लिस्ट

अभिषेक शर्मा से लेकर अर्शदीप सिंह तक.. टी-20 रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स का दबदबा कायम, देखें पूरी लिस्ट
  • टी-20 रैंकिंग में छाए भारतीय खिलाड़ी
  • एशिया कप के लिए टीम में शामिल 5 खिलाड़ी टॉप-10 में
  • अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर वन बैटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप की शुरूआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार यह मेगाइवेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसके शुरू होने से पहले इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग पर नजर डालें तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मिलाकर टीम इंडिया के 7 प्लेयर्स टॉप-10 में शामिल हैं।

अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में से चार खिलाड़ी भारतीय हैं। इनमें से तीन एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल हैं। रैंकिंग में 829 पॉइंट्स के साथ अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं, उनके 804 पॉइंट्स हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर हैं। 10वें नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, उनके 739 पॉइंट्स हैं। हालांकि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

तीन गेंदबाज भी शामिल

वहीं बात करें टी20 बॉलिंग रैंकिंग्स की तो इसमें भारत के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में हैं। 704 अंक के साथ वरुण चक्रवर्ती नंबर 4 पर हैं। उनके एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। सातवें नंबर पर रवि विश्नोई हैं, उनके 674 पॉइंट्स हैं। हालांकि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टॉप टेन बॉलर्स में शामिल हैं। 653 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वे रैंकिंग्स में 10वें नंबर पर हैं।

Created On :   22 Aug 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story