India Vs England 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 310/5, कप्तान गिल लगाया शानदार शतक, जायसवाल चूके

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 310/5, कप्तान गिल लगाया शानदार शतक, जायसवाल चूके
  • भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा टेस्ट
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • भारत के नाम रहा पहला दिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। वह 114 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा (41) के साथ नाबाद लौटे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

शतक से चूके जायसवाल

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार बैटिंग की। उन्होंने तेजतर्रार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 87 रन बनाए और केवल 13 रन से अपना लगातार दूसरा शतक चूक गए।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

मैच की शुरूआत में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले सेशन में भारतीय ने 98 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद टी-ब्रेक तक अच्छी वापसी की। ओपनर लोकेश राहुल 2 और करुण नायर 31 रन पर आउट हो गए। इसके बाद टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे और कप्तान गिल के साथ संभलकर खेला। टी ब्रेक तक टीम का स्कोर 182/3 रहा।

इसके बाद तीसरे सेशन की शुरुआत में भारत ने लगातार दो ओवर में ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्‌डी के विकेट गंवा दिए। 211 रन के नुकसान पर 5 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रनों की साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Created On :   3 July 2025 12:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story