India vs England: टीम इंडिया ने खत्म किया 19 साल का सूखा, इंग्लैंड को उसी के घर में जाकर चटाई धूल, सीरीज पर 3-1 से जमाया कब्जा

टीम इंडिया ने खत्म किया 19 साल का सूखा, इंग्लैंड को उसी के घर में जाकर चटाई धूल, सीरीज पर 3-1 से जमाया कब्जा
  • भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 3-1 से हराया
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 साल बाद इंग्लैंड में जीती सीरीज
  • आखिरी बार साल 2006 में जीती थी सीरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 19 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने चौथा टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार साल 2006 में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी। इसके 19 साल बाद 2025 में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया इतिहास रचा।

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इंग्लिश टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढह गई। पहले बैटिंग करते हुए पूरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की तरफ से ओपनिंग बैटर सोफिया डंकली ही सबसे बड़ा स्कोर बना पाई। उन्होंने 19 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से राधा यादव और श्री चरणी ने 2-2 विकेट झटके। जबकि सोफिया डंकले और अमनजोत कौर को 1-1 विकेट मिला।

भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने शानदार बैटिंग कर टीम की जीत की नींव को पक्का किया। मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, वहीं शैफाली वर्मा ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 25 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली। वहीं जेमिना ने 22 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 से अब तक छह टी20 सीरीज खेली गईं, जिनमें से तीन भारत में और तीन इंग्लैंड में हुईं। इनमें से भारत को किसी भी सीरीज में जीत नहीं मिली। भारत को हर बार हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस बार भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Created On :   10 July 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story