Oval Test: मोहम्मद सिराज से लेकर यशस्वी जायसवाल तक, इन पांच खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जिताया ओवल टेस्ट

- ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत
- सीरीज में की 2-2 से बराबरी
- मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने मैच में 17 विकेट लिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट ओवल में खेला गया। मुकाबले के पांचवे दिन दर्शकों से खचाखच भरे हुए स्टेडियम में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत थी, वहीं इंग्लैंड जीत से चार विकेट दूर था। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 29 रन के अंदर ही इंग्लैंड के बाकी के चार बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया। यह टेस्ट में भारत की सबसे कम रन के मार्जिन की जीत थी।
374 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक समय पर तीन विकेट के नुकसान पर 300 था। ऐसा लग रहा था मानो कि इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन भारतीय टीम ने मैच में शानदार वापसी की। तो आइए जानते हैं उन पांच हीरो के बारे में, जिन्होंने भारत को हारा हुआ मैच जिताया...
मोहम्मद सिराज
ओवल में भारत को मिली जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के चार में से तीन विकेट झटककर जीत भारत की झोली में डाल दी। उन्होंने मैच की पहली और दूसरी पारी को मिलाकर कुल 9 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में कप्तान ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथल और हैरी ब्रूक को आउट किया था। सिराज को अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वह इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज भी रहे। सिराज ने सीरीज के 5 मैचों में कुल 23 विकेट लिए।
प्रसिद्ध कृष्णा
सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी ओवल में भारतीय टीम को मिली जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने मुकाबले में कुल 8 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार बैटिंग कर रहे जैक क्रॉली को 64 रन पर आउट कर मेजबान को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं दूसरी पारी में जीत की ओर बढ़ रही इंग्लिश टीम के टॉप बल्लेबाज जो रूट को 105 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया। दूसरी पारी में कृष्णा ने 4 विकेट लिए। रूट के अलावा उन्होंने बेन डकेट, जैकब बेथल और जोश टंग को भी आउट किया।
वाशिंगटन सुंदर
युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने ओवल टेस्ट में भारत को मिली जीत में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 53 रन बनाए। उनके द्वारा दूसरी पारी में खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया।
रवींद्र जडेजा
वर्ल्ड के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन की पारी खेली। जब वह बैटिंग करने आए थे उस समय टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन था। यहां से उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और भारत को 250 रन के पार कराया। जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 6 बार 50+ स्कोर किया।
यशस्वी जायसवाल
सीरीज के पहले टेस्ट के बाद से टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी वे केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। जायसवाल ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संभलकर बैटिंग की और केएल राहुल, साईं सुदर्शन के आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा। जायसवाल ने 14 चौके और 2 सिक्स की सहायता से सीरीज का अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 164 बॉल पर 118 रन की पारी खेली। उनके शतक की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया।
Created On :   4 Aug 2025 8:10 PM IST