India vs England: 'मैं उनकी बल्लेबाजी का फैन..', इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बुमराह के खेलने को लेकर कही ये बात

- कल से शुरू होगा इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट
- इंग्लैंड टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
- लीड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगी मेजबान टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला कल से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पंत भले ही दूसरी टीम में हैं, लेकिन मुझे उनकी बैटिंग पसंद है। जब आप पंत जैसे टैलेंटेड प्लेयर को छूट देते हैं तो उनका बेस्ट प्रदर्शन सामने आता है। वे बहुत खतरनाक प्लेयर हैं, मुझे उनकी बैटिंग देखना पसंद है।'
उन्होंने आगे कहा, "ऋषभ जैसे खिलाड़ी खतरनाक होते हैं। हम जानते हैं कि उनके खेलने के तरीके के कारण हमें मौके मिलेंगे, लेकिन अगर वो चल गए तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।"
'ये भारत की समस्या'
वहीं टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के मुकाबले में खेलने न खेलने को लेकर उन्होंने कहा, "ये भारत की समस्या है। वे खुद इसका समाधान निकालेंगे। मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं।" बता दें कि लीड्स टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे असरदार गेंदबाज़ साबित हुए थे। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ सके।
'भारतीय क्रिकेटरों पर ज्यादा दवाब'
भारत को लेकर इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'यह एक अच्छी टीम है। ये हमेशा कड़ी टक्कर देती है, जोश से भरी हुई टीम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पर हमेशा दबाव होता है, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों पर उससे कुछ ज़्यादा ही होता है। लीड्स में जो हुआ उसे हम भुला चुके हैं, अब मुकाबला दोबारा 0-0 से शुरू होगा।'
बता दें कि पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं भारतीय टीम पिच देखकर अंतिम ग्यारह का ऐलान करेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर।
Created On :   1 July 2025 10:06 PM IST