India vs England: जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने करने वाले पहले बल्लेबाज बने

- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट
- रूट ने 99 रन पर नाबाद लौटे
- रूट ने अपने नाम किए कई कीर्तिमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान के पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 3 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वे दुनिया के पहले ऐसे बैटर बने जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उनके बाद भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (2555) के नाम दर्ज हैं।
इसके अलावा रूट गैर एशेज टेस्ट मैचों में किसी टीम के खिलाफ 3 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के गैरी सोबर्स और भारत सचिन तेंदुलकर ही ये उपलब्धि हासिल कर सके थे। सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 3214 और सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में 7 हजार रन पूरे
भारत के खिलाफ 13वां अर्धशतक लगाने वाले जो रूट ने इंग्लैंड में अपने 7 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दिन के आखिरी ओवर में यह उपलब्धि हासिल की।
मैच की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले दिन स्टम्प तक टीम ने 4 विकेट खोकर 250 रन बना लिए हैं। जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हो चुकी है। रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से केवल 1 रन दूर हैं।
टीम ने दिन के पहले ही सेशन में 44 रन के स्कोर पर बेन डकेट (23) और जैक क्राउली (18) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और 150 रन के पार ले गए। दोनों के बीच 109 रन की अहम पार्टनरशिप हुई। 155 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर टीम को तीसरा झटका दिया। पोप 44 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद पारी में 19 रन ही जुड़े थे और मेजबान टीम को पिछले मैच के शतकधारी हैरी ब्रूक के रूप में चौथा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने 11 रन के स्कोर पर ब्रूक को पवेलियन रवाना कर दिया। 171 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में फंसी नजर आ रही इंग्लैंड की टीम को कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने संभाला। दोनों ने दिन के आखिरी सेशन में 79 रन की साझेदारी की और दिन का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर 250 के पार कराया।
Created On :   11 July 2025 12:26 AM IST