India Vs England: इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, 193 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया, 22 रन से हारी मैच

इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, 193 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया, 22 रन से हारी मैच
  • इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हराया
  • सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
  • 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा अगला मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से मात दी। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 135 रन की जरूरत थी और उसके 6 विकेट बाकी थे। टीम ने अपने सभी विकेट 112 रन बनाने में ही गंवा दिए। इसी के साथ मेजबान ने 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाए

बात करें मैच की तो 10 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरु हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। जो रूट टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने 104 रन की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। टीम की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 100 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स हाईएस्ट विकेट टेकर रहे।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमटी

इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर ऑलआउट हो गई। जो रूट इस पारी में भी मेजबान टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

193 रन के टारगेट को चेज करनी उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। रवींद्र जडेजा ने 61 और केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Created On :   14 July 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story