England vs India: 387 रन सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, बुमराह ने लिए 5 विकेट, भारत ने 145 रन पर गंवाए तीन विकेट

387 रन सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, बुमराह ने लिए 5 विकेट, भारत ने 145 रन पर गंवाए तीन विकेट
  • भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट
  • 387 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
  • दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 145/3

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।

ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 13, करुण नायर ने 40 और कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जो फ्रा ऑर्चर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली। वहीं, दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 251/4 से आगे खेलना शुरु किया। गुरुवार को 99 रन पर नाबाद लौटे जो रूट ने अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक था। रूट ने 104 रन बनाए।

दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने शानदार बॉलिंग की और इंग्लैंड के तीन विकेट झटक लिए। 271 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में फंसी इंग्लैंड टीम को जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने निकाला। दोनों के बीच 84 रन की साझेदारी हुई और इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंचा। कार्स ने 56 और स्मिथ 51 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की पूरी टीम 387 रन पर सिमट गई।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। यह उनका इस सीरीज में दूसरा और करियर का 15वां फाइल विकेट हॉल था। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Created On :   12 July 2025 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story