ENG Vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से 135 रन दूर भारत, 58 पर गंवाए 4 विकेट, केएल राहुल नाबाद

- रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट
- इंग्लैंड ने भारत को दिया 193 रन का लक्ष्य
- आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 135 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रन का टारगेट। भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक 58 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल शून्य, करुण नायर 14 रन, कप्तान शुभमन गिल 6 रन और आकाश दीप एक रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल नॉट आउट हैं। मैच के आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 135 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 6 विकेट हैं।
192 रन पर सिमटी इंग्लैंड
इससे पहले रविवार को मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 रन से खेलना शुरू किया। पूरी टीम 192 रन पर सिमट गई। जो रूट हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने 40 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33, हैरी ब्रूक ने 23 और जैक क्रॉली ने 22 रन की पारियां खेलीं।
वाशिंगटन ने झटके 4 विकेट
वहीं, भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलता मिलीं। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को एक-एक विकेट मिला। पहली पारी में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने 387-387 रन बनाएं। किसी को बढ़त नहीं मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
Created On :   13 July 2025 11:39 PM IST