मैनचेस्टर टेस्ट: इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, 8 साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलेंगे स्पिनर लियन डॉसन

- मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हुआ एक बदलाव
- इंजर्ड शोएब बशीर की जगह लियन डॉसन बने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
- भारत के खिलाफ 2016 में किया था टेस्ट डेब्यू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला है। बाकी सभी 10 खिलाड़ी वही हैं जो कि लॉर्ड्स में खेले थे।
डॉसन करेंगे 8 साल बाद वापसी
लियम डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 2016 में चेन्नई टेस्ट में की थी। अभी तक डॉसन ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 7 विकेट हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे बशीर
डॉसन इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर की जगह लेंगे, जो कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वे रवींद्र जडेजा को बॉलिंग कर रहे थे, जडेजा ने सामने की तरफ तेज शॉट खेला। बशीर ने गेंद रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनके बांए हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वे उस पारी में दोबारा बॉलिंग नहीं कर सके।
इसके बाद वह भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरे। उन्होंने ही मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी को समेटा और लॉर्ड्स में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। मुकाबले के बाद मेडिकल टीम ने बशीर को सीरीज से बाहर होने की सलाह दी। जिसके बाद डॉसन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।
सीरीज की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड इसमें 2-1 से आगे है। टीम ने सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला जीता था। वहीं मेहमान भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की थी। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। सीरीज का आखिरी मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
Created On :   21 July 2025 10:18 PM IST