India-England Test Series: 'शुभमन गिल शानदार खिलाड़ी..लेकिन विराट कोहली', इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का बड़ा बयान

शुभमन गिल शानदार खिलाड़ी..लेकिन विराट कोहली, इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का बड़ा बयान
  • 20 जून से होगी इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  • इंग्लिश टीम के उपकप्तान ने विराट कोहली को किया याद
  • टीम इंडिया को बताया टैलेंटेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस बार टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बीते महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उनके इस अहम दौरे में टीम इंडिया के साथ न होने को लेकर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इस दौरे पर कोहली के ‘औरा’ को मिस करेगी।

पोप ने कहा, 'यह युवा टीम है, लेकिन फिर भी इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके पास गहराई और टैलेंट है। भारत की टीम में बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल, उनके नए कप्तान, एक शानदार खिलाड़ी हैं।' इंग्लैंड के उपकप्तान ने आगे कहा, 'वे विराट कोहली के ‘औरा’ को मिस करेंगे, जो स्लिप में खड़े होकर काफी बाते किया करते थे। लेकिन उनके (टीम इंडिया) पास कुछ अच्छे टैलेंट हैं, इसलिए वे कॉन्फिडेंट फील करेंगे। हमारे खिलाड़ी भी उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।'

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

  • पहला टेस्ट - 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट - 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट - 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट - 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Created On :   11 Jun 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story