IPL 2026: CSK में होगा बड़ा बदलाव..! इस पूर्व क्रिकेटर की होगी वापसी, रचिन रवींद्र होंगे बाहर, DC से हो रही ट्रेड की तैयारी

CSK में होगा बड़ा बदलाव..! इस पूर्व क्रिकेटर की होगी वापसी, रचिन रवींद्र होंगे बाहर, DC से हो रही ट्रेड की तैयारी
  • सीएसके से होगी कई खिलाड़ियों की विदाई
  • संजू सैमसन बन सकते हैं टीम का हिस्सा
  • सुरेश रैना बैटिंग कोच के रूप में जुड़ सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। टीम इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले सीजन में टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आईपीएल के बाद सीएसके की एक डील को लेकर खबरें तेज हो गई हैं।

खबरों के अनुसार, सीएसके संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर रही है। कहा ये भी जा रहा है कि टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना बैटिंग कोच के रूप में शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरेश रैना आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी कर सकते हैं। उनको चेन्नई का बैटिंग कोच बनाया जा सकता है। रैना से इस बारे में सवाल किया गया, लेकिन खिलाड़ी ने सीएसके में वापसी पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है। खबरों के अनुसार, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम संजू सैमसन को भी टीम में शामिल करना चाहती है।

रचिन रवींद्र होंगे बाहर!

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके मुताबिक, चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक डील साइन कर सकती है, जिसमें सीएसके रचिन रवींद्र को दिल्ली के लिए रिलीज करके डोनोवन फरेरा को टीम में शामिल कर सकती है। इसके साथ ही पोस्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली एक नए ओपनर की तलाश कर रही है, क्योंकि दिल्ली की टीम फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करके रचिन रवींद्र को टीम में शामिल करना चाहती है।

Created On :   13 July 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story