Ind Vs Eng: 'जब उन्होंने डेब्यू किया, तब मैं पैदा नहीं हुआ था..', सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर बोले जो रूट

- भारत के खिलाफ सीरीज में जमकर चल रहा रूट का बल्ला
- मैनचेस्टर में रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़ बने टेस्ट के सेकंड टॉप स्कोरर
- अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर नजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर कहा कि वे बचपन में तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उनके जैसी ही बल्लेबाजी करने का प्रयास करते थे। जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में रिकी पोन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्हें करीब से खेलते देखना यादगार अनुभव
रूट ने सचिन तेंदुलकर पर बात करते हुए कहा, 'जब सचिन ने टेस्ट डेब्यू किया, उससे पहले मैं पैदा भी नहीं हुआ था। फिर भी मुझे उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने का मौका मिला, जो मेरे लिए बेहद खास था। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं, उनसे सीखा है और जब 2012 में डेब्यू किया, तो उन्हें करीब से खेलते हुए देखना बहुत यादगार अनुभव था। वह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा।' बता दें कि रूट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट से किया था। उस समय सचिन तेंदुलकर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे।
मेरा टारगेट रिकॉर्ड तोड़ना नहीं
रूट ने सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921) के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर कहा, "मैं इस रिकॉर्ड के पीछे नहीं भाग रहा हूं। मेरा ध्यान सिर्फ टीम को मैच जिताने पर है। चाहे पहली पारी में रन बनाकर मैच सेट करना हो या दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना हो – मेरा लक्ष्य टीम को जीत दिलाना है।"
पोन्टिंग के साथ नाम लिया जाने गर्व की बात
जैसे ही रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 120वां रन लेते ही रूट ने पोन्टिंग को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। रूट ने जैसे ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाईं। इस मूमेंट पर रूट ने कहा, "पूरा मैदान आपके लिए खड़ा हो जाए. यह बहुत खास अनुभव होता है। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको पता होता है कि आपको अभी भी अपना काम पूरा करना है। ऐसे क्षण बहुत सुंदर होते हैं, लेकिन असली मकसद टीम को जीत दिलाना होता है।"
रिकी पोन्टिंग के बारे में बात करते हुए रूट ने कहा कि उन्होंने बचपन में रिकी पोन्टिंग के फेमस पुल शॉट की कॉपी करने की खूब कोशिश करता था। वो वर्ल्ड फेमस हैं। आज अगर मेरा नाम उनके साथ लिया जा रहा है, तो यह मेरे लिए गर्व की बात है।
Created On :   27 July 2025 1:28 AM IST