वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 268 रन बनाए

1st Test: England scored 268 runs for the loss of six wickets against West Indies
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 268 रन बनाए
पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 268 रन बनाए
हाईलाइट
  • जॉनी बेयरस्टो के कंधे पर टीम की पूरी जिम्मेदारी थी

डिजिटल डेस्क, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाज बेयरस्टो के शतक की मदद से टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में छह विकेट खोकर 268 रन बनाए।

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की सलामी जोड़ी एलेक्स लीस और जैक क्रॉली के खराब प्रदर्शन से टीम शुरुआत में ही दगमगा गई। लीस चार रन बनाकर गेंदबाज केमार रोच के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, क्रॉली आठ रन बनाकर गेंदबाज जायडेन के ओवर में कैच थमा बैठे। कप्तान जो रूट (13) और डेनियल लॉरेंश (20) भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे।

इस दौरान टीम ने पचास रन के अंदर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और जॉनी बेयरस्टो के साथ 50 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई। हालांकि, 36 रन बनाकर स्टोक्स जायडेन के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए।

जॉनी बेयरस्टो के कंधे पर टीम की पूरी जिम्मेदारी थी। इस दौरान बेयरस्टो ने बेन फोक्स के साथ एक और अच्छी साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। फोक्स 42 रन बनाकर गेंदबाज होल्डर के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बेयरस्टो नाबाद 109 रन और क्रिस वोक्स नाबाद 24 रन के साथ क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाज खेल के दूसरे दिन की शुरुआत करेंगे।

वहीं, वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबाव बनाए रखा, लेकिन बेयरस्टो पर उनकी फिरकी नहीं चली। गेंदबाज केमार रोच, जायडेन सील्स और जासोन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड : 86 ओवर में 268/6 (जॉनी बेयरस्टो नाबाद 109, बेन स्टोक्स 36, बेन फोक्स 42; केमार रोच 2/71, जेडन सीले 2/64, जेसन होल्डर 2/15)।

आईएएनएस

Created On :   9 March 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story