DC Vs KKR IPL : DC ने KKR को 7 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की सीजन में सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी

Dc Vs Kkr Ipl 2021 Live Cricket Score Today Indian Premier League Match Scorecard News Updates In Hindi
DC Vs KKR IPL : DC ने KKR को 7 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की सीजन में सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी
DC Vs KKR IPL : DC ने KKR को 7 विकेट से हराया, पृथ्वी शॉ की सीजन में सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी
हाईलाइट
  • जवाब में दिल्ली ने 3 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स 7 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। उसने IPL 2021 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। साथ ही शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5508 रन बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 155 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल पर 82 और शिखर धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। KKR के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ऋषभ पंत (16 रन) को शिकार बनाया।

पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई
पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में पृथ्वी शॉ 15वें नंबर पर हैं। इस मामले में लोकेश राहुल 14 बॉल पर फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं। साथ ही पृथ्वी शॉ की IPL में यह 8वीं फिफ्टी है।

धवन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रैना को पीछे छोड़ा
शिखर धवन IPL में सबसे ज्यादा 5508 रन के साथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रैना ने अब तक 199 मैच में 5489 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 6041 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं।

Created On :   29 April 2021 5:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story