- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Double happiness for RCB fans, two veterans will be included in 'Hall of Fame'
आईपीएल 2023 : आरसीबी फैंस के लिए दोहरी खुशी, दो दिग्गज होंगे 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल

हाईलाइट
- एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए क्रमश: ग्यारह और सात आईपीएल सीजन खेले हैं
डिजिटल डेस्क, बैंगलोर। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल का 16वां सीजन इसी महीने 31 मार्च से शुरु हो रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही आज तक आईपीएल का खिताब ना जीत सकी हो। लेकिन इस फ्रेंचाइजी के फैन दुनिया भर में फैले हुए हैं। अब आईपीएल के नए सीजन से पहले फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए दो जबरदस्त गुड न्यूज निकलकर सामने आ रही है। फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के दो दिग्गजों की जर्सी रिटायर करने का फैसला लिया है। जबकि आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीम में एक धाकड़ विदेशी ऑलराउंडर की एंट्री हुई है।
डिविलियर्स और गेल की जर्सी होगी रिटायर
शुक्रवार शाम फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी को रिटायर करने की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर लिखा कि, "जर्सी नंबर 17 और 333 को ट्रीव्यूट के तौर पर हमेशा के लिए रिटायर कर दिया जाएगा।" फ्रेंचाइजी दोनों दिग्गजों को अपनी टीम के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल करने जा रही है। इसलिए उन्होंने उनके सम्मान में यह फैसला लिया है। एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल दोनों दिग्गजों ने आरसीबी के लिए क्रमश: ग्यारह और सात आईपीएल सीजन खेले हैं। इस दौरान डीविलियर्स ने 4522 रन और गेल ने 3420 रन बनाए हैं। जो आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शामिल है।
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2023
माइकल ब्रेसवेल ने किया विल जैक्स को रिप्लेस
इसके अलावा शनिवार सुबह भी आरसीबी फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई। जहां फ्रेंचाइजी ने चोटिल इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में विल जैक्स को 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन जैक्स जांघ की चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन के बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने जैक्स की जगह लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट के रुप में ब्रेसवेल को अपनी टीम में शामिल किया है।
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 18, 2023
ब्रेसवेल का आरसीबी की टीम से जुड़ना इसलिए भी खास हैं क्योंकि उन्होंने इसी साल जनवरी में भारतीय दौरे पर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। हैदराबाद वनडे में उन्होंने एक हारे हुए मैच में 78 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को लगभग जीत तक पहुंचा दिया था। हालांकि आखिरी ओवर में ब्रेसवेल आउट हो गए और न्यूजीलैंड को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन ब्रेसवेल ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया था।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
क्रिकेट : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
पन्ना: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 बालक टीम सागर रवाना
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी: 22 मार्च से लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का होगा उद्घाटन
"रोमांच लोडिंग" इन वाइट्स ... : टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाने निकला न्यूजीलैंड, बैक-टू-बैक रोमांचक जीत से खींचा दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान
क्रिकेट : शाकिब अल हसन ने फिर से किया क्रिकेट को शर्मसार, फैन ने छीनी टोपी तो भीड़ में ही दिया पीट