दूसरे दिन जडेजा ने जड़ा शतक, लंच तक भारत ने सात विकेट खोकर 468 रन बनाए

First Test: Jadeja scored a century on the second day, till lunch India scored 468 runs for the loss of seven wickets
दूसरे दिन जडेजा ने जड़ा शतक, लंच तक भारत ने सात विकेट खोकर 468 रन बनाए
पहला टेस्ट दूसरे दिन जडेजा ने जड़ा शतक, लंच तक भारत ने सात विकेट खोकर 468 रन बनाए
हाईलाइट
  • पहले दिन के खेल में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (96) ने बनाए थे

डिजिटल डेस्क, मोहाली। आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम ने 112 ओवर में सात विकेट खोकर 468 रन बनाए। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 357 रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने दूसरे दिन एक विकेट गंवाकर 111 रन स्कोर बोर्ड में और जोड़े।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान जडेजा अपना टेस्ट शतक लगाते हुए 166 गेंदों में दस चौके की मदद से 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, अश्विन ने अर्धशतक के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में कैच थमा बैठे।

पहले दिन के खेल में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (96) ने बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम कीं। विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में निराशा हाथ लगी, क्योंकि 76 गेंदों में 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 2019 नवंबर से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं लगाया है। इससे पहले, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 112 ओवर में 468/7 (रवींद्र जडेजा नाबाद 102, ऋषभ पंत 96; लसिथ एम्बुलडेनिया 2/152, सुरंगा लकमल 2/86)।

आईएएनएस

Created On :   5 March 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story