23 साल बाद क्रिकेट की दुनिया को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन

23 साल बाद क्रिकेट की दुनिया को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
हाईलाइट
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप का खितातब नहीं जीता है
  • वर्ल्ड कप फाइनल 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क। ICC वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 14 जुलाई यानी रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसी दिन क्रिकेट की दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन भी मिल जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। 

इंग्लैंड इससे पहले तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई। वहीं न्यूजीलैंड 2015 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मात खा गई थी, लेकिन अब दोनों टीमों के पास पहली बार विश्व विजेता बनने का मौका है। 23 साल बाद ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप कोई ऐसी टीम नहीं जीतेगी जो पहले जीत चुकी है। 1996 में श्रीलंका ने पहली बार वर्ल्ड कप  खिताब अपने नाम किया था। तब से लेकर 2015 तक कोई नया विश्व विजेता नहीं बना और वही टीमें वर्ल्ड कप जीतती आईं जो पहले जीत चुकी थीं, लेकिन इस बार वो इतिहास भी बदलेगा और 23 साल बाद ऐसा होगा कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उस टीम के पास नहीं जाएगी जो पहले से जीत चुकी है। 

1975 में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज ने 1979 में भी इंग्लैंड को मात दे वर्ल्ड कप अपने पास रखा था, जिसे 1983 में भारत ने छीन लिया था। 1987 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था, तो 1992 में पाकिस्तान ने एक बार फिर इंग्लैंड के विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ दिया था। 1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था, लेकिन 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था जिसे 2003 में भारत और 2007 में श्रीलंका को मात दे अपने पास ही रखा था। 2011 में भी दो ऐसी टीमें फाइनल में भिड़ीं थी जो पहले 1-1 बार  वर्ल्ड कप जीत चुकी थी। यहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारत ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी। 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

Created On :   12 July 2019 3:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story