- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IPL 12, RR VS CSK: rajasthan royals vs Chennai super kings, ms dhoni, ajinkya rahane
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान

हाईलाइट
- IPL का 25वां मैच आज राजस्थान और चेन्नई के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 25वां मैच आज राजस्थान रॉयलस (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हराया था। लीग में चेन्नई का यह 7वां और राजस्थान का 6वां मैच होगा। चेन्नई ने अब तक हुए 6 मैचों में से 5 जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। दूसरी ओर राजस्थान ने अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, बाकी चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात की जाए, तो चेन्नई 10 अंकों के साथ टॉप पर है। राजस्थान 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है। अब राजस्थान अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज कर लीग में वापसी करना चाहेगी। वहीं चेन्नई अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
IPL में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। जिसमें से चेन्नई ने 13 मैच जीते हैं। राजस्थान 7 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है। राजस्थान के घरेलू मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 6 बार हुआ है। जिसमें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान ने 4 मैच जीते हैं। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल हुई है। चेन्नई के खिलाफ इस मैदान पर राजस्थान ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयलस (RR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL-12 : आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी कोलकाता
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब
दैनिक भास्कर हिंदी: RCB VS DC : बेंगलुरु की लगातार छठवीं हार, दिल्ली 4 विकेट से जीती
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL-12 : आज कोलकाता के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान
दैनिक भास्कर हिंदी: RCB vs KKR : आमने सामने होंगे कोलकाता और बेंगलुरु, पहली जीत दर्ज करना चाहेगी RCB