IPL 12 : आज घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी हैदराबाद

IPL 12 SRH VS RR : sunrisers hyderabad vs rajasthan royals, Live Updates, Live Score, Live Commentary kane williamson, ajinkya rahane
IPL 12 : आज घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी हैदराबाद
IPL 12 : आज घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी हैदराबाद

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का आठवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। दोनों टीमें इस सीजन के अपने-अपने पहले मैच में हार गई थीं। पहले मैच में हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 6 विकेट और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 14 रन से हराया था। अब दोनों टीमें अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 5 और राजस्थान ने 4 मैच जीते हैं। हैदराबाद के घरेलू मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच हैदराबाद ने जीते हैं। 

मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं। विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है। 

दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरूआत करना चाहेंगी। जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा। टीम के लिए यह जरूरी है कि उसके सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। 

टीमें :

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक। 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

Created On :   29 March 2019 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story