IPL -13: वॉर्नर IPL में 50 बार 50 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL -13: David Warner creates history, becomes first player to register 50 fifty-plus scores in IPL
IPL -13: वॉर्नर IPL में 50 बार 50 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
IPL -13: वॉर्नर IPL में 50 बार 50 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
हाईलाइट
  • वॉर्नर ने IPL में अब तक 46 बार 50 से ज्यादा और 100 से कम रन बनाए
  • वॉर्नर ने IPL में अब तक कुल 132 मैचों में 42.89 की एवरेज से 4933 रन बनाए

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 22वें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। इसके बाद पंजाब को 16.5 ओवर में ही 132 रन पर ऑलआउट कर हैदराबाद ने मैच जीता। हैदराबाद की इस जीत में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई। बेयरस्टो ने 97 और वॉर्नर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस अर्धशतक के साथ ही वॉर्नर IPL में 50 बार 50 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

मैच में वॉर्नर ने 40 बॉल पर 52 रन बनाए। यह वॉर्नर के आईपीएल करियर की 46वीं हाफ सेंचुरी है। वॉर्नर ने आईपीएल करियर में अब तक 4 शतक भी लगाए हैं। इन चार शतक को छोड़ दें तो वॉर्नर ने IPL में अब तक 46 बार 50 से ज्यादा और 100 से कम रन बनाए हैं। वॉर्नर ने IPL में अब तक कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42.89 की एवरेज से 4933 रन बनाए हैं।

वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाली लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 42 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 39 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। 

IPL में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

खिलाड़ी

मैच पारियां रन 100 50

50+

डेविड वॉर्नर

132 132 4933 4 46 50
विराट कोहली 182 174 5545 5 37 42
सुरेश रैना  193 189 5368 1 38 39
रोहित शर्मा  194 189 5109 1 38 39

एबी डी विलियर्स

159 147 4550 3 35 38

 

Created On :   9 Oct 2020 7:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story