धोनी के चौके से चेन्नई फाइनल में, दिल्ली पर दर्ज की 4 विकेट से जीत

IPL 2021 Qualifier 1 CSK VS DC Live Updates
धोनी के चौके से चेन्नई फाइनल में, दिल्ली पर दर्ज की 4 विकेट से जीत
IPL 2021 Qualifier 1 CSK VS DC Live Updates धोनी के चौके से चेन्नई फाइनल में, दिल्ली पर दर्ज की 4 विकेट से जीत

डिजिटल डेस्क,दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही धोनी ब्रिगेड आईपीएल 2021 के फाइनल में प्रवेश कर गई है। दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। टॉम करन के आखिरी ओवर में धोनी ने लगातार तीन चौके लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में टॉम करन ने तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ की 60 और कप्तान ऋषभ पंत की 51 रनों की दमदार पारी के दमपर 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। गेंदबाजी में चेन्नई की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। दिल्ली कैपिटल्स के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है और वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालीफायर-2  में 13 अक्टूबर को भिड़ेगी।

मोईन अली आउट, आखरी 5 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 13 रन, CSK-160/6

धोनी और मोईन अली क्रीज पर,आखरी 6 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 13 रन, CSK-160/5(19 ओवर)

गायकवाड़ आउट, चेन्नई को बहुत बड़ा झटका, आखरी 11 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 24 रन, CSK-149/5

रोमांचक मोड़ में मैच, आखरी 12 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 24 रन, CSK-149/4(18 ओवर)

आवेश खान के ओवर में गायकवाड़ ने जड़ा चौका, आखरी 18 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 35 रन, CSK-138/4(17 ओवर)

नॉर्खिया के ओवर में मोईन ने जड़ा चौका, आखरी 24 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 44 रन, CSK-129/4(16 ओवर)

आखरी 30 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 52 रन, CSK-121/4(15 ओवर)

रायडू रन-आउट, चेन्नई को पिछले दो ओवर में ये तीसरा झटका, CSK-119/4

उथप्पा के बाद शार्दुल आउट, टॉम करन ने चेन्नई को एक ही ओवर में दिए दो झटके, 14 ओवर के बाद  CSK-117/3

आश्विन को उथप्पा ने जड़े दो चौके, 13 ओवर के बाद  CSK-111/1

गायकवाड़ ने अक्षर को जड़ा एक छक्का और एक चौका, 12 ओवर के बाद  CSK-99/1

रबादा के ओवर से सिर्फ 5 रन, 11 ओवर के बाद  CSK-94/1

उथप्पा ने ठोका अर्धशतक, 10 ओवर के बाद  CSK-81/1

आश्विन के ओवर से 7 रन,9ओवर के बाद  CSK-75/1

टॉम करन के ओवर से 4 रन, 8 ओवर के बाद  CSK-68/1

अक्षर के ओवर से आए 5 रन,  7 ओवर के बाद  CSK-64/1

पॉवरप्ले समाप्त, मैदान में नजर आया विंटेज उथप्पा, चेन्नई ने छुआ 50 आकड़ा,  CSK-59/1(6 ओवर)

अक्षर के ओवर से आए 5 रन, 5 ओवर के बाद  CSK-39/1

गायकवाड़ ने छक्के के साथ किया रबादा का स्वागत, 4 ओवर के बाद  CSK-34/1

नॉर्खिया के ओवर से 4 रन, 3 ओवर के बाद  CSK-20/1

उथप्पा के बल्ले से निकला चौका, 2 ओवर के बाद  CSK-16/1

डू प्लेसिस आउट, नॉर्खिया ने चेन्नई को पहले ही ओवर में दिया झटका, 1 ओवर के बाद  CSK-8/1

चेस शुरू, गायकवाड़ और डू प्लेसिस क्रीज पर, नॉर्खिया के हाथों में गेंद

चेन्नई के सामने 173 रन का लक्ष्य, DC-172/5

हेटमायर आउट, ब्रावो ने चेन्नई को दिया पांचवा झटका, 19 ओवर के बाद DC-164/5

पंत-हेटमायर की शानदार बल्लेबाजी, हेजलवुड के ओवर से निकाले 12 रन, 18 ओवर के बाद DC-154/4

ब्रावो के ओवर में पंत के बल्ले से निकला चौका, 17 ओवर के बाद DC-141/4

पंत ने शार्दुल को जड़ा छक्का, 16 ओवर के बाद DC-128/4

दिल्ली की पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, 15 ओवर के बाद DC-114/4

हेटमायर ने जड़ा मोईन को चौका, 14 ओवर के बाद DC-107/4

दीपक चाहर के ओवर से आए 6 रन, 13 ओवर के बाद DC-96/4

शॉ आउट, दिल्ली को मोईन अली ने दिया बहुत झटका, 12 ओवर के बाद DC-90/4

11 ओवर के बाद  DC-83/4

अक्षर पटेल आउट, मोईन ने दिया दिल्ली को तीसरा झटका, 10 ओवर के बाद DC-79/3

पृथ्वी शॉ ने ठोका ने अर्धशतक (52 रन, 28 गेंद), 9 ओवर के बाद DC-74/2

मोईन अली के ओवर से आए 4 रन, 8 ओवर के बाद DC-64/2

अक्षर ने जडेजा को जड़ा चौका, 7 ओवर के बाद DC-60/2

पॉवरप्ले समाप्त, दो महत्वपूर्ण विकेट नुकसान पर बनाए 51 रन , DC-51/2(6 ओवर)

श्रेयस आउट, दिल्ली को हेजलवुड ने दिया दूसरा झटका,  DC-51/2

पृथ्वी शॉ ने छक्के के साथ किया शार्दुल का स्वागत, दिल्ली ने छुआ 50 का आकड़ा, 5 ओवर के बाद DC-50/1

दिल्ली को पहला झटका, शिखर धवन आउट, 4 ओवर के बाद DC-36/0

Image

Pic-Credit- Twitter/IPL

जोश हेजलवुड ने शिखर धवन को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। धवन ने 7 गेंदों पर एक चौका लगाकर 7 ही रन बनाए। 

शॉ ने अपनाया आक्रमक रवैया, दीपक को जड़े 4 चौके, 3 ओवर के बाद DC-32/0

पृथ्वी के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का, 2 ओवर के बाद DC-15/0

दीपक चाहर के ओवर से 3 रन, 1 ओवर के बाद DC-3/0

क्वालीफायर-1 शुरू, क्रीज पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर के हाथों में गेंद

धोनी ने जीता आईपीएल में 150वां टॉस 

बड़े मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (w/c), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, टॉम कुरेन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड


 हम गेंदबाजी करेंगे। हमने अब तक जो भी मैच खेले हैं, लोगों को लगा कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली, यह एक कठिन विकेट है, लेकिन बाद में यह बेहतर हो सकता है। हम किसी भी खेल के बावजूद इसे सरल रखने की कोशिश करते हैं। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करते हैं और इससे हमें मदद मिली है। हम वही ग्यारह खेल रहे हैं।-एमएस धोनी, सीएसके कप्तान  
 

हम टॉस से ठीक हैं, लेकिन हमें भी पहले गेंदबाजी करनी होती। थोड़ा नर्वस, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हमारे लिए एक बदलाव - रिपल पटेल की जगह टॉम करन खेलेंगे। जब ​​आप गेम जीतते हैं, तो आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होता है, लेकिन हम मैच को हल्के में नहीं लेंगे।-ऋषभ पंत, डीसी कप्तान 
 

फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरु और शिष्य की टीमें होंगी आमने सामने

अब तक जो हुआ उसे भूल जाइये, इस हफ्ते में जो होगा वो इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा। आईपीएल के अंतिम चरण की शुरुआत आज से हो चुकी हैं जहां दिल्ली के युवा लड़ाके चेन्नई के अनुभवी योद्धाओं का सामना करेंगे। इसका मतलब साफ हो गया हैं  कि इस हफ्ते हमे सीजन-14 का विजेता मिल जाएगा। अब बड़ा सवाल यह हैं कि क्या इस बार हमे नया आईपीएल चैंपियन मिलेगा?

आकड़ो के माने तो चेन्नई का पलड़ा भारी 

दिल्ली ने इस सीजन की लीग स्टेज को शीर्ष पर समाप्त किया हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन आज जो जीतेगा वह सीधे फाइनल की टिकट कटा लेगा जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के लिए एक और मौका दिया जाएगा। 

इस सीजन की बात करे तो दोनों लीग गेम्स में दिल्ली ने चेन्नई को धूल चटाई हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अबतक आईपीएल  में 25 बार एक दूसरे का सामना किया हैं। इस दौरान धोनी की टीम ने 15 बार दिल्ली को मात दी है, जबकि 10 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है। यानी ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो  चेन्नई का इस मैच में पलड़ा भारी हैं । चेन्नई के पास प्लेऑफ में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और वह आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही अंतिम चार में अपनी जगह बनाने से चुकी हैं। 

ये भी नई दिल्ली हैं 

Image

Pic-Credit- Twitter/IPL

पिछले साल फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार हर किसी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और टीम को अब प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दिल्ली की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ है गेंदबाजों का जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अच्छे से अच्छे बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। 

Created On :   10 Oct 2021 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story