तीसरी बार पंजाब ने चेस किया 200 से ज्यादा का स्कोर, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को दी 5 विकेट से मात

IPL 2022 RCB vs PBKS Live Updates
तीसरी बार पंजाब ने चेस किया 200 से ज्यादा का स्कोर, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को दी 5 विकेट से मात
IPL 2022 RCB vs PBKS Live Updates तीसरी बार पंजाब ने चेस किया 200 से ज्यादा का स्कोर, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को दी 5 विकेट से मात
हाईलाइट
  • RCB- 205/2 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 206 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान मयंक अग्रवाल (32 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और शिखर धवन (43 रन, 29 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने 49 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। खतरनाक दिख रही इस पार्टनरशिप को वानिंदु हसरंगा ने तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मात्र 22 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। 

पारी के 13वें ओवर में सिराज ने पंजाब को लगातार दो झटके देकर, बैंगलोर की मैच में वापसी जरूर कराई लेकिन अंत में ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से  25 रन की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिला दी। 

--------------------------------------------------------------------------------------

लिआम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। उन्हें आकाशदीप ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। 

सिराज ने दो गेंदों में बदला मैच का रुख, राजपक्षे और राज बावा को दिखाया पवेलियन का रास्ता

भानुका राजपक्षे ने मात्र 22 गेंदों पर 4 छक्कों और दो चौकों की मदद से 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें सिराज ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर सिराज ने राज बावा को LBW कर पवेलियन वापस भेजा। 

फिफ्टी से चूके शिखर धवन, हर्षल ने पंजाब को दिया दूसरा झटका

धवन को हर्षल पटेल ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। गब्बर ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। 

वानिंदु हसरंगा ने पहली ही गेंद पर टीम को दिलाया ब्रेक-थ्रू, मयंक को किया चलता

मयंक अग्रवाल कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हसरंगा ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। मयंक ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। मयंक और धवन ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शानदार शुरुआत

206 रन का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी है। पॉवरप्ले में टीम ने बिना विकेट खोए रन 63 बनाए। मयंक 20 गेंदों में 31 वहीं धवन 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे है। पंजाब को जीत के लिए 84 गेंदों पर 142 रन की जरुरत है। हालांकि, आरसीबी के लिए एक मौका बना था, लेकिन विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक धवन को स्टंप करने से चूक गए। 

डू प्लेसिस ने जहां छोड़ा वहीं से की शुरुआत, खेली 57 गेंदों पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने कप्तान डू प्लेसिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसका मतलब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 120 गेंदों पर के 10.25 रन-रेट से 206 रन बनाने होंगे। डू प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी रास आ गई, फ्रैंचाइजी के लिए कप्तान के रूप में पहला मैच खेल रहे डू प्लेसिस ने मात्र 57 गेंदों पर 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 88 रन कूट डाले। उनके अलावा विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 32 रन ठोककर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। 

 

बता दे डू प्लेसिस ने अपने पिछले आईपीएल मैच में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 59 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली थी और यह मैच आईपीएल 2021 का फाइनल था जहां सीएसके ने केकेआर को 27 रन से मात दी थी। 

राहुल चाहर ने पंजाब को दिलाई पहली सफलता

अनुज रावत ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उन्हें राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया।

बैंगलोर को अनुज और डू प्लेसिस ने दी सधी हुई शुरुआत

6 ओवर तक RCB ने बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 10 और अनुज रावत 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। 13 मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली है तो वहीं 15 मैच पंजाब ने अपने नाम किए हैं। कोहली 9 सीजन बाद पहली बार खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरेंगे।

Created On :   27 March 2022 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story