कांबली ने रणजी में शतक लगाने पर ढुल की तारीफ कर कहा, टीम इंडिया के लिए खेलना तय

Kambli praised Dhul for scoring a century in Ranji and said, decided to play for Team India
कांबली ने रणजी में शतक लगाने पर ढुल की तारीफ कर कहा, टीम इंडिया के लिए खेलना तय
प्रशंसा कांबली ने रणजी में शतक लगाने पर ढुल की तारीफ कर कहा, टीम इंडिया के लिए खेलना तय
हाईलाइट
  • यश 50वें ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को लगता है कि अगर युवा खिलाड़ी यश ढुल घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो वह निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। यश ने तमिलनाडु के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच मैच में शतक लगाया था। कांबली ने यश की प्रशंसा करते हुए कहा कि बल्लेबाज टीम इंडिया की सीनियर जर्सी पहनने से सिर्फ एक अच्छा सीजन दूर है। 

कांबली ने कहा, यश ढुल ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपनी शैली में आगमन की घोषणा की है। उन्होंने शतक हासिल करने के लिए बहुत ही संयम के साथ पारी खेली, मुझे यकीन है कि लगातार घरेलू प्रदर्शन और एक अच्छे आईपीएल सीजन के साथ, इस युवा खिलाड़ी के लिए भारत के लिए खेलना तय है। बधाई हो मिस्टर ढुल।

टॉस जीत कर तमिलनाडु ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना, जिसके बाद यश ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 16 चौकों की मदद से सिर्फ 133 गेंदों पर अपना शतक बनाया। यश 50वें ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे दिल्ली ने पहले दिन 291/7 रन बनाए। इस महीने की शुरुआत में यश ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत को रिकॉर्ड पांचवां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था।

आईएएनएस

Created On :   18 Feb 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story