गुजरात टाइटंस से मिली हार का खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Loss to Gujarat Titans wont affect players: Rahul
गुजरात टाइटंस से मिली हार का खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
राहुल गुजरात टाइटंस से मिली हार का खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा
हाईलाइट
  • गुजरात टाइटंस से मिली हार का खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा : राहुल

डिजिटल डेस्क, पुणे। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि गुजरात टाइटंस (जीटी) से मिली 62 रन से करारी हार से खिलाड़ियों के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एलएसजी के खिलाफ 62 रन से जीत हासिल कर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस मंगलवार को प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही।

एलएसजी अभी अंक तालिका पर दूसरे पायदान पर है और टीम के 16 अंक हैं। लेकिन उन्हें अभी भी अपने शेष दो मैचों में से एक जीतना होगा ताकि शीर्ष चार में जगह बना सके । इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के 14-14 अंक हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 10-10 अंकों के साथ मध्य क्रम पर बनी हुई है।

गुजरात से मिली हार के बाद केएल राहुल ने कहा कि, इस हार से टीम के खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि हम अगले मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस हार का हम ज्यादा विश्लेषण नहीं करेंगे क्योंकि हर खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम इसमें गलती भी कर सकते हैं।

हालांकि, कप्तान ने कहा कि 144 रन का स्कोर कोई ज्यादा नहीं था, बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। यह हार खिलाड़ियों को आगे के मैचों में अच्छा करने की प्रेरणा देगी। इस हार से हम कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे ताकि हमे आगे के मैचों में सफलता मिल सके।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 May 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story