Asia Cup 2025: विवादों के बीच दुबई में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानें प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ

- विवादों के बीच दुबई में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
- जानें प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग
- पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच विवादों में घिरा हुआ है। देश भर से लोग इस मैच को बॉयकॉट कर रहे हैं। क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं तो इसका क्रेज अलग ही लेवल पर होता है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, बॉयकॉट की वजह से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले जैसी हाइप नहीं है। लेकिन दोनों टीमें दुबई में भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं।
आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत रात आठ बजे से होगी।
दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस मौसम में दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन यहां शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। इस पिच पर 180 का स्कोर आसानी से डिफेंड किया जा सकता है। ओस का इतना प्रभाव नहीं देखा गया है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में टीवी पर आप भारत और पाकिस्तान का मैच सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 पर देख सकेंगे। वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस महामुकाबले को सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में भारत की जीत के चांस ज्यादा हैं। हर लिहाज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है हालांकि, पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो कभी भी कुछ भी कर सकती है। टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बाद में, जीत के चांस भारत की ज्यादा रहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी।
Created On :   14 Sept 2025 4:24 PM IST