दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट : एक मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे धोनी, 29 मार्च को मुंबई से पहला मैच

February 16th, 2020

हाईलाइट

  • महेन्द्र सिंह धोनी 1 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ेंगे
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं
  • धोनी टीम से जड़ने के बाद कुछ हफ्ते ट्रेनिंग करेंगे और फिर 4-5 दिन का ब्रेक लेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 1 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। बताया जा रहा है कि धोनी टीम से जुड़ने के बाद कुछ हफ्ते ट्रेनिंग करेंगे और 4-5 दिन का ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर IPL शुरू होने से ठीक पहले टीम से जुड़ जाएंगे। सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है। बता दें कि 29 मार्च को मुंबई से आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा।