- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Mithali Raj becomes first Indian batswoman to score 10,000 international runs: BCCI
दैनिक भास्कर हिंदी: ये कारनामा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज, BCCI ने किया ऐलान

हाईलाइट
- मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं।
- मिताली ने 1999 में वन-डे मैच में डेब्यू किया था, उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी
- मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 663 रन बनाए हैं
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। भारत की एकदिवसीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की। 38 साल की मिताली राज राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल फैमिली में पैदा हुई, लेकिन उनकी परवरिश हैदराबाद शहर में हुई। मिताली ने 1999 में वन-डे मैच में डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी। एक साल पहले विश्वकप में उनकी 114 रन की पारी आज भी याद की जाती है।
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं। मिताली ने शुक्रवार को यहां के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीसरे वनडे में 36 रनों की पारी खेलकर 46.73 की औसत से अपने करियर में 10,001 रन पूरे किए।
मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 663 रन बनाए हैं और उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 214 रन है। भारत के लिए उन्होंने 211 वन-डे मैचों में 50 की औसत से 6938 रन बनाए हैं और 125 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 36 रन ही दूर हैं। इसी तरह 89 टी-20 में 37 की औसत से 2364 रन बना चुकी हैं।
मिताली ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करेन रोल्टन के 209 रन के सबसे हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर 214 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं। मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब 299 रन की जरूरत है। मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं। उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए तथा 95 टी20 मैचों में 2,605 रन तथा 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 25 साल पहले पाकिस्तान को भारत ने चटाई थी धूल, प्रसाद का सोहेल को बोल्ड करना था धमाकेदार, दर्शक ने कर लिय़ा था सुसाइड
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का मिलेगा निःशुल्क पास!
दैनिक भास्कर हिंदी: बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद इस मशहूर गेंदबाज ने दी मैदान पर गालियां, लगा था भारी जुर्माना, दर्शकों ने की हूटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: पोलार्ड से पहले ये 8 क्रिकेटर जड़ चुके हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के, इंटरनेशनल लेवल पर तीसरी बार हुआ ये कारनामा
दैनिक भास्कर हिंदी: वजन की वजह से इस क्रिकेटर का उड़ाते थे मजाक, 2 रन की कमी से तोड़ नहीं पाया ये रिकॉर्ड