हैमस्ट्रिंग नहीं बल्कि घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं एमएस धोनी, खिलाड़ियों की चोट पर हेड कोच फ्लेमिंग ने जाहिर की चिंता

MS Dhoni is suffering from serious knee injury, not hamstring, head coach Fleming expressed concern over players injury
हैमस्ट्रिंग नहीं बल्कि घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं एमएस धोनी, खिलाड़ियों की चोट पर हेड कोच फ्लेमिंग ने जाहिर की चिंता
आईपीएल 2023 हैमस्ट्रिंग नहीं बल्कि घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं एमएस धोनी, खिलाड़ियों की चोट पर हेड कोच फ्लेमिंग ने जाहिर की चिंता

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में गंभीर परेशानी से जूझ रही है। चेन्नई की टीम के लिए इस नए सीजन में खिलाड़ियों की चोट बड़ी मुसिबत बनती जा रही है। जहां टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और मुकेश चौधरी चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए। वहीं अब बुधवार को राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर मुकाबले को आखिरी गेंद तक लेकर गए टीम के कप्तान एमएस धोनी की चोट पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। 

कप्तान धोनी की चोट है गंभीर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी सीजन के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ डाइव मारते वक्त चोटिल हो गए थे। उस वक्त तो धोनी की इस चोट को हैमस्ट्रिंग में खिचाव बताया गया था। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की चोट को गंभीर बताते हुए कहा कि, "धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं। इससे उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन फिर वह शानदार खेल दिखा रहे हैं। उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है। वो अपनी चोट पर अपने तरीके से काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।"

सिसांडा मगाला भी हुए चोटिल 

वहीं रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी आर अश्विन का कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट की वजह से वह अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं कर पाए थे। फ्लेमिंग ने मगाला की फिटनेस को लेकर कहा कि, "मगाला चोट की वजह से दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके।"

चहर और स्टोक्स भी हैं चोटिल

गौरतलब है कि, चेन्नई के दो सबसे महंगे खिलाड़ी तेज गेंदबाज दीपक चहर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोट से जूझ रहे हैं। जहां चहर को हैमस्ट्रिंग की समस्या है, वहीं स्टोक्स अपनी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर फ्लेमिंग ने चिंता जताते हुए कहा कि, "चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं।"
 

Created On :   13 April 2023 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story