नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है

Nortje and Rabada know how to bowl against Warner: Pietersen
नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है
पीटरसन नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है
हाईलाइट
  • पीटरसन ने कहा
  • नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं कि वार्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि एनरिच नॉत्र्जे और कैगिसो रबादा को पता है कि उन्हें डेविड वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है। पीटरसन ने कहा, नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं कि वार्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि रबादा पहले ही उन्हें चार-पांच बार आउट कर चुके हैं।

वे जानते और समझते हैं कि वार्नर के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है। मुझे आश्चर्य नहीं लगा। मेरे ख्याल से वार्नर के लिए यह काफी कठिन मैच रहा। पीटरसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी टीम होगी जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा। 

पीटरसन ने कहा, उन्होंने कल रात सोचा होगा कि अरे नहीं, दिल्ली कैपिटल्स नहीं। रबादा और नॉत्र्जे नहीं। ये दोनों नहीं। मुझे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोई और टीम के खिलाफ खेलाओ। ये दोनों उसे गेंदबाजी करना जानते हैं।

आईएएनएस

Created On :   23 Sept 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story