- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Nortje and Rabada know how to bowl against Warner: Pietersen
पीटरसन : नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है

हाईलाइट
- पीटरसन ने कहा, नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं कि वार्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि एनरिच नॉत्र्जे और कैगिसो रबादा को पता है कि उन्हें डेविड वार्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है। पीटरसन ने कहा, नॉत्र्जे और रबादा जानते हैं कि वार्नर को कैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि रबादा पहले ही उन्हें चार-पांच बार आउट कर चुके हैं।
वे जानते और समझते हैं कि वार्नर के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है। मुझे आश्चर्य नहीं लगा। मेरे ख्याल से वार्नर के लिए यह काफी कठिन मैच रहा। पीटरसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऐसी टीम होगी जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा।
पीटरसन ने कहा, उन्होंने कल रात सोचा होगा कि अरे नहीं, दिल्ली कैपिटल्स नहीं। रबादा और नॉत्र्जे नहीं। ये दोनों नहीं। मुझे पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोई और टीम के खिलाफ खेलाओ। ये दोनों उसे गेंदबाजी करना जानते हैं।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl