श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए मेरठ के सौरभ कुमार

Saurabh Kumar of Meerut selected in Team India for Sri Lanka tour
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए मेरठ के सौरभ कुमार
टेस्ट सीरीज श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए मेरठ के सौरभ कुमार
हाईलाइट
  • सौरभ आलराउंडर खिलाड़ी है और वह बाएं हाथ के स्पिन व बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं

डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है। मेरठ कंकरखेड़ा निवासी 28 साल सौरभ कुमार पंचाल को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में चुना गया है। सौरभ आलराउंडर खिलाड़ी है और वह बाएं हाथ के स्पिन व बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 व दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

आईपीएल सीजन 10 में पुणे टीम ने सौरभ को 10 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख में खरीदा जिसमें सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2022 में सौरभ का मेगा-ऑक्शन नहीं हुआ। सौरभ ने सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।

अब तक 46 मैचों में उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट चटकाए। 16 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लिए हैं। श्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 65 रन देकर 14 विकेट का है। बल्लेबाजी में करीब 30 की औसत से 1572 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।

आईएएनएस

Created On :   20 Feb 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story