- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- Sourav Ganguly wants chess champion Viswanathan Anand-Magnus Carlsen to launch day-night test by ringing Eden bell
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली चाहते हैं शतरंज के चैंपियन आनंद-कार्लसन ईडन की घंटी बजाकर करें डे-नाइट टेस्ट का शुभारंभ

हाईलाइट
- भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा
- गांगुली चाहते हैं शतरंज के चैंपियन आनंद-कार्लसन ईडन की घंटी बजाकर करें डे-नाइट टेस्ट का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन कर रहा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। BCCI के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं, इस मैच में शतरंज के दो दिग्गज मैग्नस कार्लसन और विश्वनाथन आनंद स्टेडियम की घंटी बजाकर भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत करें।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, इस दौरान ग्रैंड शतरंज टूर इसी शहर में होना है तो कार्लसन और आनंद को आमंत्रित करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि, इसके लिए समय से तालमेल बैठाना अहम बात है।
अधिकारी ने कहा, शतरंज के दो दिग्गज का आना और घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करना अच्छा होगा। लेकिन पहले, हमें समय को देखना होगा, क्योंकि दोनों का कार्यक्रम लगभग एक जैसा है। हम इसे लेकर हालांकि प्रयासरत हैं और देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।
इससे पहले, ग्रैंड शंतरज टूर के आधिकारिक प्रायोजक गेमप्लान स्पोर्ट्स के निदेशक जीत बनर्जी ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, BCCI ने कार्लसन को ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजाने के लिए आमंत्रित किया है। अगर समय हुआ तो वह आनंद के साथ पांच दिनों में से एक दिन स्टेडियम में देखे जा सकते हैं। BCCI के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट को डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए राजी करने में मुझे लगे 3 सेकेंड : गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली चाहते हैं तेंदुलकर युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए काम करें
दैनिक भास्कर हिंदी: डे-नाइट टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट को विकसित करने की ओर एक बड़ा कदम : गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए 10 दिनों में पर्याप्त एसजी पिंक बॉल तैयार चाहते हैं गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जाएगा: सौरव गांगुली