क्रिकेट: युवराज सिंह की आज हो सकती है संन्यास से वापसी, पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं

क्रिकेट: युवराज सिंह की आज हो सकती है संन्यास से वापसी, पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं
क्रिकेट: युवराज सिंह की आज हो सकती है संन्यास से वापसी, पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं
हाईलाइट
  • पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने इस बात की जानकारी दी है
  • युवराज सिंह संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में जल्द ही पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में जल्द ही पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे। इस बात की पुष्टि गुरुवार को हो सकती है। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव पुनीत बाली ने इस बात की जानकारी दी है। युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वह भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेले थे। पिछले महीने बाली ने उनसे संन्यास वापस ले पंजाब के युवाओं को मेंटॉर करने की बात कही थी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रैक्टिस भी करना शुरू कर दिया है।

बाली ने बुधवार को कहा, मुझे अभी तक किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। मैं ही वो शख्स था जिसने उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की थी, क्योंकि मैं चाहता था कि वह युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करें। मुझे गुरुवार तक आधिकारिक पुष्टि मिल सकती है। अगर युवराज वापसी करते हैं तो वो वह संभवत: पंजाब के लिए सिर्फ टी-20 फॉर्मेट ही खेलेंगे।

बाली ने कहा- युवराज पंजाब के युवा खिलाड़ियों- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में काम कर रहे हैं। पंजाब के ऑफ सीजन शिविर में उन्होंने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे और यही वो समय था जब बाली ने उनसे वापसी की अपील की थी। युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले हैं।

Created On :   10 Sep 2020 5:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story