ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से दी मात

Womens World Cup: Australia beat Pakistan by seven wickets
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से दी मात
महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से दी मात
हाईलाइट
  • तीसरी बल्लेबाज कप्तान लैंनिंग ने अपनी गति बनाए रखी और टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की

डिजिटल डेस्क, माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि अलाना किंग ने दो विकेट चटकाए, जिसमें छह बार की चैंपियन ने मंगलवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया। भारत से 107 रनों की हार के बाद यह पाकिस्तान की दूसरी अपमानजनक हार थी, जबकि मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए। पाक बल्लेबाज बस्माह मारूफ ने अर्धशतक लगाते हुए 78 रन की नाबाद पारी खेली और आलिया रियाज ने भी अर्धशतक लगाते हुए 53 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाज अलाना किंग ने नौ ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके।

191 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सलामी बल्लेबाज हीली ने शानदार शॉट खेलते हुए 69 गेंदों में सात चौके के साथ 64 रन की पारी खेलकर गेंदबाज सोहेल के ओवर में आउट हो गईं। वहीं, राचेल हेन्स ने भी 34 रन की पारी खेली और नाशरा संधु के ओवर में कैच थमा बैठीं।

वहीं, तीसरी बल्लेबाज कप्तान लैंनिंग ने अपनी गति बनाए रखी और टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की, जिसमें उन्होंने 35 रन की पारी खेली और सोहेल के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं।

बल्लेबाज पेरी और मूनी ने अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले गईं, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद पारी खेलते हुए क्रमश: 26 और 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 34.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए और सात विकेट से जीत हासिल की।

संक्षिप्त स्कोर :

पाकिस्तान : 50 ओवर में 190/6 (बिस्माह मारूफ 78 नाबाद, आलिया रियाज 53; अलाना किंग 2/24)।

ऑस्ट्रेलिया : 34.4 ओवर में 193/3 (एलिसा हीली 72, राचेल हेन्स 34, मेग लैनिंग 35, ओमैमा सोहेल 2/39)।

आईएएनएस

Created On :   8 March 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story