India vs Australia Final Live Updates: ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया
  • तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी भारतीय टीम
  • छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी कंगारू टीम

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को छह विकटों से मात देकर छठवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (137 रन) ने अपनी शतकीय पारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने मर्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) के साथ 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया।

Live Updates

  • 19 Nov 2023 3:59 PM GMT

    ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकला विनिंग रन

    ट्रैविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर पुल शॉर्ट खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के पार पहुंचाया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकटों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

  • 19 Nov 2023 3:53 PM GMT

    शतकवीर ट्रैविस हेड लौटे पवेलियन

    इस खिताबी मुकाबले में अकेले दम पर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेरने वाले ट्रैविस हेड विनिंग शॉर्ट लगाने की कोशिश में 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन मार्नस लाबुशेन के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।

  • 19 Nov 2023 3:47 PM GMT

    जीत के करीब पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

    पारी के 41वें और 42वें ओवर में भी दोनों बल्लेबाजों ने छह रन बटोरकर टीम को जीत के और करीब पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 42 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:38 PM GMT

    मार्नस लाबुशेन ने लगाया शानदार अर्धशतक

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने इस खिताबी मुकाबले में जूझारू पारी खेलते हुए 99 गेंदों में शानदार अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:28 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और अच्छा ओवर

    पारी के 38वें ओवर में भी ट्रैविस हेड ने कुलदीप यादव को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 38 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:26 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो सौ रनों के पार

    पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ एक शानदार छक्का लगाकर ट्रैविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 37 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:20 PM GMT

    कुलदीप यादव ने डाला किफायती ओवर

    पारी के 36वें ओवर में कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन खर्च किए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 36 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:14 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और शानदार ओवर

    पारी के 35वें ओवर में ट्रैविस हेड ने रवींद्र जडेजा को एक शानदार छक्का लगाक ओवर में कुल 7 रन बटोर लिए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:12 PM GMT

    ट्रैविस हेड ने लगाया धमाकेदार शतक

    इस खिताबी मुकाबले में ट्रैविस हेड ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 95 गेंदों में वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का निकला। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 34 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है।

  • 19 Nov 2023 3:09 PM GMT

    रवींद्र जडेजा ने डाला किफायती ओवर

    पारी के 33वें ओवर में भी रवींद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज दो रन खर्च किए। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन है।

Created On :   19 Nov 2023 7:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story