Team India Visit Manchester United: गिल एंड कंपनी ने विजिट किया मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब, प्लेयर्स बदली जर्सी, क्रिकेट-फुटबॉल भी खेला, देखें तस्वीरें

गिल एंड कंपनी ने विजिट किया मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब, प्लेयर्स बदली जर्सी, क्रिकेट-फुटबॉल भी खेला, देखें तस्वीरें
  • चौथे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया
  • फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का किया दौरा
  • दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेला क्रिकेट और फुटबॉल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। यहां वह मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैनचेस्टर पहुंचने पर टीम इंडिया ने वहां के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का दौरा किया। यहां इंडियन क्रिकेटर्स मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में दिखे। वहीं फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनी।

गिल और पंत ने दागे गोल

इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में क्रिकेट और फुटबॉल खेली। बीसीसीआई द्वारा एक्स पर इस विजिट की फोटो शेयर की गई हैं। इन फोटोज में मैनचेस्टर यूनाइटेड और टीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं फुटबॉल मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत गोल दागते दिख रहे हैं।

देखिए तस्वीरें...


बता दें कि भारतीय टीम रविवार की सुबह मैनचेस्टर में पहुंची है। टीम यहां सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेगी। मैच 23 से लेकर 27 जुलाई तक खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ रही है। पहले और तीसरे टेस्ट में मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरा मैच में टीम ने जीत हासिल की थी।


Created On :   20 July 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story