Yash Dayal Sexual Harassment Allegation: यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे यश दयाल ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एफआईआर रद्द करने की लगाई गुहार

- यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे यश दयाल
- पीड़िता ने गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
- क्रिकेटर ने युवती पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता ने गाजियाबाद इंदिरापुरम थाने में 6 जुलाई को उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के अंतर्गत केस दर्ज करवाया है। यश दयाल ने इसी एफआईआर को रद्द कराने के लिए उन्होंने याचिका दाखिल की है।
एफआईआर में पीड़िता ने क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा। अब क्रिकेटर ने खुद को निर्दोष बताया है और हाईकोर्ट से राहत की मांग की है। अपनी याचिका में यश दयाल ने राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और शिकायतकर्ता महिला को प्रतिवादी बनाया है। याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है।
महिला पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उन्होंने अपने वकील के जरिए थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि महिला उन्हें झूठे केस में फंसाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और पैसे की मांग कर रही है।
गेंदबाज ने अपनी शिकायत में यह कहा है कि युवती ने उन्हें बदनाम कर उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी। उन्होंने प्रयागराज पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। मामला फिलहाल हाईकोर्ट में विचारधीन है। वहीं कानून के जानकारों के मुताबिक यौन उत्पीड़न से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 में कड़ी सजा का प्रावधान है। ऐसे में कोर्ट के फैसले का दोनों पक्षों पर बड़ा असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि कोर्ट इसमें क्या रुख अपनाता है और यश दयाल को इस याचिका के तहत कोई राहत मिलती है या नहीं।
Created On :   10 July 2025 9:45 PM IST