बेअसर नीतीश सरकार: बिहार में अपराध थमने नाम नहीं ले रहा, लाचार हुई राज्य में कानून व्यवस्था, तेजस्वी ने कहा - "पहले पटना में वकील को गोली मारी, फिर वैशाली"

बिहार में अपराध थमने नाम नहीं ले रहा, लाचार हुई राज्य में कानून व्यवस्था, तेजस्वी ने कहा - पहले पटना में वकील को गोली मारी, फिर वैशाली
  • संकट में बिहार की नीतीश सरकार
  • तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
  • डिप्टी सीएम ने खारिज किए सभी आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में बीते सप्ताह से अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्यभर में 17 हत्याओं के मामले सामने आए हैं, इनसे प्रदेश भर में दहशत का माहौल बना हुआ है। इन मामलों को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेर लिया है। इन घटनाओं के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "बिहार में ताजा अपराध हुए हैं, न हैं। पहले पटना में वकील को गोली मारी, फिर वैशाली में लड़की की हत्या की गई। परसा में शिक्षक की गोली मार हत्या की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीमार हैं और प्रदेश लाचार है और बिहार में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार चल रही है।"

तेजस्वी यादव ने एक अन्य पोस्ट में राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, "पटना में भाजपा नेता को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस पर कोई क्या कह सकता है, और किससे कहें? क्या एनडीए सरकार में कोई है जो सच सुनने या अपनी विफलताओं को स्वीकार करने के लिए तैयार है?” उन्होंने सीएम के अलावा प्रदेश के दो डिप्टी सीएम पर भी हमला किया और कहा, “हर कोई मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानता है, लेकिन दो बेकार भाजपा उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं?”

भाजपा नेता को मारी गोली

राज्य की राजधानी में हाल ही में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट को हमलावरों ने चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस घटना के कुछ दिन पहले पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर में ही गोली मार दी गई थी। रविवार सुबह सीतामढ़ी जिले में राधव प्रसाद पर फायरिंग की गई, जिसके कुछ घंटों पर उनकी मौत हो गई। बीते शनिवार को नालंदा जिले में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स सुशीला देवी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्याओं से नीतीश सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें

बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इस बीच राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी लगातार सरकार पर हमलावर हो जा रही है। इन घटनाओं के बीच एनडीए सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इन अपराधों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “राज्य में कोई संगठित अपराध नहीं है. बिहार में सुशासन कायम है।”

Created On :   13 July 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story