सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर केस: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने लिखाई एफआईआर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी जिक्र

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने लिखाई एफआईआर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी जिक्र
  • 5 दिसंबर को हुई थी हत्या
  • विरोध में राज्य के कई जिलों में हो रहे प्रदर्शन
  • मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के बाद राज्य में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। उनकी हत्या के विरोध में लोगों ने कई जगह हिंसक प्रदर्शन किए। इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत का नाम भी है।

क्या है एफआईआर में?

जयपुर दक्षिण के थाना के श्याम नगर में दर्ज इस शिकायत में शीला शेखावत में कहा कि 'अपने सामाजिक कामों के चलते मेरे पति की जान को पिछले काफी समय से खतरा था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस महानिदेशक और तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। यह पत्र इसी साल 24 फरवरी, 1 मार्च और 25 मार्च को लिखे गए थे।'

उन्होंने बताया कि '14 मार्च को एटीएस जयपुर ने पुलिस महानिदेशक(इंटेलिजेंस) राजस्थान को भी पत्र लिखकर बताया था कि मेरे पति की जान को खतरा है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की तरफ से भी 14 मार्च को ही पंजाब पुलिस ने भी राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर गोगामेड़ी हत्या की साजिश रचे जाने की बात कही थी। इन सभी इनपुटों के बावजूद भी राजस्थान सीएम और पुलिस विभाग ने जानबूझकर मेरे पति की सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया।'

गोगामेड़ी की पत्नी ने आरोप लगाया कि 'मेरे पति को एक साजिश के तहत सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। इस साजिश के तहत हत्यारों को हत्या करने के लिए एक तरह से सहूलियत दी गई थी।' अपनी शिकायत में शीला ने आगे लिखा, 'निवेदन है कि मेरे पति की दिन दहाड़े हत्या करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।'

राज्य प्रशासन गठित की एसआईटी

गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एसआईटी यानी विशेष जांच दल का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एनएम करेंगे। बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर को उनके जयपुर स्थित आवास पर हुई थी। दो हमलावरों ने उनके घर में उन पर गोलियां चला दी थीं। पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी रोहित राठौड़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी निवासी नितिन फौजी के रूप में की है।

Created On :   6 Dec 2023 5:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story