दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुड़दंग कर रहे 13 युवक गिरफ्तार, 2 गाड़ियां सीज
डिजिटल डेस्क, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सोमवार रात को लग्जरी गाड़ी सवार युवकों को हुड़दंगकरना काफी महंगा पड़ा। पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 13 युवकों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी सीज कर ली है। पकड़े गए सभी युवक बुलन्दशहर के रहने वाले हैं और मोदीनगर में एक शादी में शामिल होने आए थे। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सोमवार रात को लग्जरी गाड़ी सवार युवक हुड़दंगकर रहे थे। हुड़दंगके चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
किसी ने युवकों के हुड़दंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही मोदीनगर पुलिस सक्रिय हो गई। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमों को मौके पर भेजा।
पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर राज चौपले के पास हुड़दंगकर रहे युवकों को दबोच लिया और थाने ले आई। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने विनय, प्रदीप, सूरज,मनीष, दीपक, राधेश्याम, श्यामानंद, दीपक उर्फ दीपू, छोटू, प्रवीण, जितेन्द्र, लव कुमार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। उन्होने बताया कि दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Feb 2023 11:00 AM IST