16 ब्लैक स्पॉट, पुलिस व परिवहन विभाग ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में 16 ब्लैक स्पॉट हैं। साल 2019, 2020 और 2021 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे इन्हीं 16 प्वाइंट्स पर हुई हैं। इन प्वाइंट्स पर हादसों की क्या वजह है, ये जानने के लिए ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को मेरठ तिराहा से मुरादनगर गंगनहर तक दौरा किया और रिपोर्ट तैयार की।
इन ब्लैक स्पॉट्स को कैसे खत्म किया जा सकता है। इस पर भी मंथन हुआ है। एडीसीपी (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि इन प्वॉइंट्स पर दीर्घकालिक एवं लघुकालिक एक्शन लेने की जरूरत है। जिससे इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट्स के रूप में समाप्त कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
जिन 16 ब्लैक स्पॉट का सर्वे किया गया है, उनमें घूकना मोड़, दुहाई गांव पुल के नीचे, इट्स कट, सैंथली कट और हनुमान मंदिर कट, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कट मुरादनगर, जलालपुर कट, मुरादनगर बंबा कट, गंगनहर मुरादनगर शामिल हैं। इन सभी प्वॉइंट्स पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग की टीम ने सर्वे किया है और यह पता लगाने की कोशिश की है कि इनमें क्या-क्या खामियां हैं।
उन सभी खामियों को नोट किया गया है और उसी के हिसाब से इनमें बदलाव किए जाएंगे, ताकि एक्सीडेंट के आंकड़ों में कमी आए। कई ऐसे कट और कई ऐसे मोड़ हैं, जहां यूटर्न की बेहद जरूरत है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 Feb 2023 11:00 AM IST