घर में अनियंत्रित कार घुसने से 3 की मौत बिजनौर 12 फरवरी
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के लालवाला गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ब्रेजा कार के मकान में घुस जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि 9 वर्षीय और 4 वर्षीय दो भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
नगीना क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया, रायपुर- कोटद्वार रोड पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मकान के गेट पर खड़े मानवी (9) ,संस्कार (4), मनीराम (38) और राजा (14) को टक्कर मार दी, जिसमें मानवी और संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल मनीराम और कार ड्राइवर फरमान को इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे जांच की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Feb 2023 1:00 AM IST