15 हजार की कच्ची शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने किया दो चोरियों का खुलासा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
15 हजार की कच्ची शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने किया दो चोरियों का खुलासा

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ जिस बदमाश को पकड़ा, वह दो बड़ी चोरियों को अंजाम देने में शामिल था। पूछताछ में आरोपी ने मदिरा की तस्करी के साथ चोरियों का भी खुलासा कर सामान बरामद करा दिया।  टीआई डीपी सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की हरदुआ निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ लल्ली चौरसिया पुत्र राजकुमार चौरसिया 22 वर्ष प्लास्टिक के तीन गैलन में कच्ची शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है, लिहाजा फौरन दबिश देकर तलाशी ली गई तो गैलनों में भरी 75 लीटर मदिरा बरामद हो गई, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कायमी की गई।
बोस कालोनी और चौरसिया मोहल्ला में की थी चोरी
पुलिस की गिरफ्त में आने पर आरोपी ने चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने 6 जनवरी की रात को बोस कालोनी निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी के घर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी और हजारों रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया था तो वहीं 25 जनवरी को चौरसिया मोहल्ला निवासी ज्योति चौरसिया पति रामकृष्ण चौरसिया के घर के ताले चटकाकर एलईडी टीवी सिलेंडर और 5 सौ रुपए कैश ले उड़ा था। आरोपी की निशानदेही पर 76 हजार दो टीवी सेट व सिलेंडर बरामद कर लिए गए। नकदी आरोपी ने खर्च कर देने का खुलासा किया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, शिवम तिवारी और अनिल द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   28 Jan 2021 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story