पुलिस की गिरफ्त से चेन स्नैचर फरार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत से तिहाड़ जेल ले जाते वक्त एक चेन स्नैचर पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार को हुई। आरोपी की पहचान करन (19) के रूप में हुई है जो झुग्गी बस्ती मुंशी राम बाग में रहता था। उसे रंजीत नगर थाने में दर्ज झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। उसे सोमवार को एक अदालत में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब उसे तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था, तब वह हिरासत से फरार हो गया। अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 223 और 224 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Feb 2023 7:00 PM IST