- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Crime: 5 arrested with 70 million MDMA drugs in Indore
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime: इंदौर में 70 करोड़ की MDMA ड्रग्स के साथ 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 किलोग्राम एमडीएमए डग के साथ पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। इस ड्रग्स की कीमत 70 करोड़ आंकी गई है।
इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ रुपये के MDMA ड्रग्स ज़ब्त किए हैं। हमें सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ लोग इंदौर में यह ड्रग्स बेचना चाहते थे लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ़्तार किया: योगेश देशमुख, ADGP इंदौर #MadhyaPradesh pic.twitter.com/kveKHCYaYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इंदौर एमडीएमए डग्स की आपूर्ति की सूचना मिली थी, जिस पर इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारीमिश्रा ने एक कारगर रणनीति बनाई और अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इनके पास से 70 किलोग्राम एमडीएमए डग्स बरामद करने के साथ 13 लाख रुपये की नगदी की बरामदगी की गई। पकड़े गए आरोपी तैलंगाना और मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
देशमुख ने बताया कि इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियों मिली थीं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और देवास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर इस गिरोह से जुड़े लेागों केा पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार वेद प्रकाश व्यास नाम का आरोपी देवास का रहने वाला है और एक दवा कंपनी में काम करता था। बाद में वह हैदराबाद चला गया, वहां उसने दवा कंपनी शुरू की। उसके बाद वहीं से ड्रग्स की आपूर्ति करता था। उसने धीरे-धीरे अपना नेटवर्क बढ़ाया और इंदौर, देवास, उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर ड्रग्स की आपूर्ति करने लगा।
आरोपियों ने बताया है कि वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार से हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्राइम पेट्रोल की मेजबानी करना ताजगी से भरा : दिव्यांका त्रिपाठी
दैनिक भास्कर हिंदी: CRIME : जीजा की हत्या का प्रयास, क्रिकेट बुकी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: चाचा की बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा, फिर क्लास में बैठने को लेकर हुई कहासुनी में सहपाठी को गोली मार दी
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत देना भी अपराध, घूस देने वालों पर दर्ज करो एफआईआर
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मों तक भोगना पड़ता है बुद्धिपूर्वक किए अपराध का फल