CRIME: फिल्मी स्टाइल में फरीदाबाद में पैशी से लौट रहे मुलजिमों को वैन पर फायरिंग कर छुड़ाया, एक आरोपी फरार, एएसआई जख्मी

CRIME: In film style, returning accused from Paishi in Faridabad by firing on van
CRIME: फिल्मी स्टाइल में फरीदाबाद में पैशी से लौट रहे मुलजिमों को वैन पर फायरिंग कर छुड़ाया, एक आरोपी फरार, एएसआई जख्मी
CRIME: फिल्मी स्टाइल में फरीदाबाद में पैशी से लौट रहे मुलजिमों को वैन पर फायरिंग कर छुड़ाया, एक आरोपी फरार, एएसआई जख्मी

डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद/गुरुग्राम। दिल्ली से सटे हरियाणा के हाईटेक शहर गुरुग्राम में दिन-दहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने जेल वैन पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने दो साथियों को छुड़ा लिया। हमले में एक हरियाणा पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके हमलावरों को गुरुग्राम की ही हद में दबोच लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

दरअसल, फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर के समीप पाली पुलिस चौकी का अरावली क्षेत्र शनिवार शाम गोलियां की आवाज से गूंज उठा। 3 कार में सवार होकर आए दस से ज्यादा बदमाशों ने पुलिस के कैदी वाहन पर फायरिंग कर दी। बदमाश अपने गैंग सरगना कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला पुत्र राजेंद्र निवासी जठेरी सोनीपत व धन सिंह उर्फ काजू पुत्र सियाराम निवासी धर्म पट्टी होडल को छुड़ाकर भाग निकले। इस घटना में गुरुग्राम पुलिस का एक एसआई जितेंद्र सिंह बाजू में गोली लगने से घायल हो गया। 

पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बदमाशों को घेरा
बाद में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बदमाशों को घेर लिया। दोनों ओर से चली गोली में तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि संदीप उर्फ काला अपने बाकी साथियों के साथ एक कार में सवार होकर जंगलों में निकल भागे। बदमाशों की दो कार पुलिस ने बरामद कर ली हैं। इनमें से 11 पिस्टल, एक पंप गन और 200 कारतूस बरामद किए हैं। 

पांच बदमाशों को फरीदाबाद कोर्ट में पेशी पर लाए थे
भोंडसी जेल में बंद पांच बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस फरीदाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर आए थे। इनमें दो कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला व धन सिंह उर्फ काजू भी शामिल थे। कोर्ट से वापस गुरुग्राम जाते हुए कैदी वाहन शाम करीब सवा तीन बजे ज्यों ही गुरुग्राम रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुंची, वैसे ही तीन कारों में सवार दस से ज्यादा बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कैदी वाहन के टायर में गोली मारकर बदमाशों ने उसे रुकवा लिया। इसके बाद उसमें सवार अपने साथी संदीप उर्फ काला और धनसिंह उर्फ काजू को लेकर निकल भागे। 

भागने के लिए स्कॉर्पियो का लूटा
आगे जाकर बदमाशों ने पाली गांव के अजीत नामक युवक से उसकी स्कॉर्पियो लूट ली और अपनी काले रंग की स्कॉर्पियों वहीं छोड़कर भागे। उधर, घटना के बाद हरकत में आई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बदमाशों का पीछा किया। सिकरोना चौकी पर पुलिस ने बेरियर लगा रखा था। यहां बदमाशों ने बेरियर तोड़ दिया। हालांकि तब तक पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान तीन फरार बंदी धनसिंह उर्फ काजू समेत तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। अपने साथियों को घायल देख बदमाश एक ही कार में सवार होकर गुरुग्राम की ओर निकल भागे। 

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
इस मामले में पुलिस आयुक्त केके राव ने देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के नाम बदमाश धन सिंह उर्फ काजू, कपिल उर्फ कृष्ण, नरेश उर्फ सेट्ठी हैं। इनसे भारी असलाह-कारतूस बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। 
 

Created On :   2 Feb 2020 1:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story