महिला सिपाही ने इंस्टा पर बनाई रील, लाइन हाजिर
डिजिटल डेस्क, आगरा (उप्र)। पुलिस कर्मियों के लिए नई सोशल मीडिया नीति को धता बताते हुए यहां वर्दी में एक महिला पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। 16 सेकेंड के वायरल रील पर संज्ञान लेते हुए 2018 बैच के सिपाही को किरावली थाने में ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने कहा कि मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक सोशल मीडिया नीति पेश की थी जो कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से प्रतिबंधित करती है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Feb 2023 4:30 PM IST