ब्रेक की जगह दबाया एक्सेलरेटर, शख्स की मौत, महिला हुईं गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक बाइक सवार को अपनी कार से कुचलने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जांच के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था, जिससे उसकी जान चली गयी। कार चालक की पहचान बेंगलुरु की महिला शुभा के रूप में हुई है। पीन्या ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। घटना मंगलवार को व्यस्त हेसरघट्टा मेन रोड पर बगलागुंटे जंक्शन के पास हुई। मृतक की पहचान संजय बाबू के रूप में हुई है।
बाबू अपने बेटे वेदांत के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान कार चला रही आरोपी महिला ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और उसे कुचलकर आगे बढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार संजय बाबू की मौत हो गई, जबकि उनके घायल बेटे वेदांत का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Feb 2023 5:00 PM IST