शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में रेलवे का जेई गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भारतीय रेलवे के 28 वर्षीय जूनियर इंजीनियर (जेई) को शादी का झांसा देकर 24 साल की एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विपिन करपांतर के रूप में हुई है। उसे 3 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी लड़की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर करपांतर के संपर्क में आई और सितंबर 2022 तक उसके संपर्क में रही।
अधिकारी ने कहा, महिला ने आरोप लगाया था कि भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत शकरपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Feb 2023 4:30 PM IST